आभा आईडी के लिए विभिन्न विभागों व बैंको में हुई स्क्रीनिंग
सवाई माधोपुर 28 जून। आयुष्मान भारत के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई। आयुष्मान के अंतर्गत सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन में सभी का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) बनाया जा रहा है।
मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर डॉ. सीपी मीना, जेवीवीएनएल कार्यालय, विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, राधाकृष्णन टीटी कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई। स्टाफ की शुगर, ब्लड प्रैशर की जांच कर हैल्थ स्क्रीनिंग की गई और उनकी आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट (आभा आईडी) बनाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट (आभा आईडी) बनाने के दौरान बीएमआई (बाडी मैक्स इंडेक्स), ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है। ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। आभा आईडी में लाभार्थी की पूरी डिटेल होगी व आईडी कार्ड के माध्यम से कही भी उपचार लेने पर मरीज की पूरी हिस्ट्री चिकित्सक के पास रहेगी।
उन्होने बताया कि जीवनशैली में बदलाव, शुद्व भोजन का अभाव, प्रदूषण एवं गैर संचारी रोगों के प्रारंभिक अवस्था में निदान एवं नियमित समुचित उपचार के अभाव के कारण 60 प्रतिशत से अधिक मृत्यु गैर संचारी रोग के कारण होते हैं जिसमें मुख्यत कार्डियोवस्कुलर डिजीज, सीओपीडी, क्राॅनिक किडनी डिजीज, डायबिटीज, लकवा एवं कैंसर है। पोस्ट कोविड काम्पिलिकेशन भी मुख्यत यही बीमारियां है। गैर संचारी रोगों की प्रारंभिक अवस्था में निदान एवं समुचित उपचार तथा बेहतर जीवनशैली अपनाने हेतु सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पैन का चरणबद्व आयोजन किया जा रहा है।