आरम्भ सेवा संस्थान द्वारा स्क्रीनिंग हेल्थ कैम्प एवं एड़स जागरूकता शिविर का आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मेट्रिक्स सोसाइटी फॉर सोशल सर्विसेज के तत्वाधान में आरम्भ सेवा संस्थान, नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र बिलिया खुर्द, भीलवाड़ा में एचआईवी स्क्रीनिंग हेल्थ कैम्प एवं एड़स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल ने बताया की आरंभ सेवा संस्थान नशामुक्ति के साथ साथ एचआईवी एड़स जागरुकता के कार्यक्रम के लिए भी तत्पर है व सभी सामाजिक कार्य करने को सहयोग देने में अग्रणी है। कार्यक्रम में मैट्रिक्स सोसाइटी फॉर सोशल सर्विसेज लिंक वर्कर स्कीम से मुस्कान लुधानी (डीआरपी) प्रीतेश शर्मा (एमई) अंतिमा शर्मा (जोनल सुपरवाईजर) व आरंभ सेवा संस्थान के स्टॉफ सुमित शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, वीरप्रताप, अब्दुल पठान, अशरफ शाह, लोकेश चैहान आदि मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।