एसडीएम व तहसीलदार ने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ती का किया निरीक्षण


निरीक्षण दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल समस्या समाधान का दिया आश्वासन

नदबई।गर्मी में हीटवेव व बिजली-पानी को प्राथकिता देने का प्रयास करते हुए एसडीएम गंगाधर मीणा ने चार व तहसीलदार दीपा यादव ने छह गांवों में पेयजल आपूर्ती को लेकर ग्रामीणों से सम्पर्क किया। हालंाकि, निरीक्षण दौरान जेजेएम योजना की प्रभावी मॉनीटरिंग नही होने से ग्रामीणों ने गर्मी में पेयजल अव्यवस्था से परेशान होने का आरोप लगाया। बाद में एसडीएम गंगाधर मीणा व तहसीलदार दीपा यादव ने पेजयल आपूर्ती को लेकर हरसंभव प्रयास करने व उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन तो दिया। सूत्रों की मानें तो एसडीएम ने गांव भदीरा, लुहासा, बहरामदा व मांझी में एवं तहसीलदार दीपा यादव ने नाम, खेड़ा, गुदावली, भौसिंगा, खांगरी व लालचाह में पेयजल सप्लाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान प्रभावी मॉनीटरिंग अभाव में जेजेएम योजना का सफल संचालन नही होने व कहीं मोट खराब होने तो कहीं पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया। बाद में एसडीएम व तहसीलदार ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश देते हुए ग्रामीणों को भी पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।


यह भी पढ़ें :  नशा मुक्ति जागरूकता पर नुकड नाटक कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now