साफ सफाई को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीग 10 मई | जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल के निर्देशन पर एसडीएम देवीसिंह ने शनिवार को डीग राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से भी बातचीत करते हुए चिकित्सालय की साफ सफाई,कार्मिक उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।और गर्मी को देखते हुए चिकित्सालय परिसर में लगे कूलर, पंखे,एसी व पेयजल व्यवस्था के बारें में भी जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ जीतेन्द्र सिंह, डॉ गजेन्द्र पाल सिंह मौजूद रहे।