अटल जन सेवा शिविर के अंतर्गत पंचायत समिति परिसर में एसडीएम ने की जनसुनवाई


नदबई| नदबई उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को अटल जन सेवा शिविर के अंतर्गत पंचायत समिति परिसर में उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान करना रहा।

जनसुनवाई के दौरान कुल 12 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश शिकायतें बिजली, पानी, अतिक्रमण, पेंशन योजनाएं, किसान सम्मान निधि योजना तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित रहीं। उपखंड अधिकारी मीणा ने सभी परिवादों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, प्राप्त शिकायतों का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा ने बताया कि, जनसुनवाई के माध्यम से लोगों को प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने का सीधा अवसर मिलता है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों सुनिश्चित होती हैं। उन्होंने कहा कि, जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य यही है कि आमजन को उनके घर के पास ही सरकारी योजनाओं का लाभ और समस्या समाधान मिल सके।

जनसुनवाई में तहसीलदार दीपा यादव, विकास अधिकारी सौदान सिंह, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शिव सिंह मीणा, सीडीपीओ महेंद्र प्रताप सिंह, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता लोकेश सिंह सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत मुमुक्षु राम का किया बड़े मंदिर में स्वागत अभिनंदन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now