शिविर में एसडीएम ने दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साईकिल


नदबई पंचायत समिति परिसर में सुशासन सप्ताह के तहत ब्लॉकस्तरीय शिविर का आयोजन

नदबई, 20 दिसम्बर। पंचायत समिति परिसर में शुक्रवार को सुशासन सप्ताह के तहत ब्लॉकस्तरीय शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें एसडीएम गंगाधर मीणा ने तीन दिव्यांगों को ट्राई साईकिल उपलब्ध कराई तो दो अलग-अलग महिलाओं के कागजी प्रक्रिया कर पेंशन योजना से लाभान्वित किया।
इससे पहले एसडीएम ने शिविर का शुभारम्भ कर आमजन की पीड़ा सुनते हुए मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों से समाधान करने को कहा। वही, प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए चिन्हिृत व्यक्तियों को लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश दिए। शिविर में दिव्यांग रायसीस निवासी बृजेश कुमार एवं नदबई निवासी राजेश कुमार, राकेश कुमार व राजकुमार ने योजना से लाभान्वित नही होने के बारे में बताया। जिस पर एसडीएम ने मौके पर ही ट्राई साईकिल उपलब्ध कराते हुए दिव्यांगों को लाभान्वित किया। जबकि, खटौटी निवासी रूपा देवी व पहरसर निवासी शिवदेई के कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पेंशन योजना से लाभान्वित किया। शिविर में उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक, सहायक अभियंता आशा बोहरा, शिवसिंह मीणा सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने की कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now