ब्लॉकस्तरीय बैठक में एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


अघोषित विद्युत कटौती से राहत सहित जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा

नदबई एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को एसडीएम गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम ने भीषण गर्मी से राहत को लेकर चर्चा करते हुए सार्वजनकि स्थानों पर पेयजल व छाया की सुविधा करने सहित अघोषित विद्युत कटौती रोकने के दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले एसडीएम ने एनएफएसए, जल जीवन मिशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त कार्यक्रम, पीएम सूर्य घर योजना, लंबित विद्युत कनेक्शन सहित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सफल क्रियान्वन करने को कहा। वही, नियमित पेयजल आपूर्ती सुनिश्चित करने व बिजली-पानी की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। बाद में एसडीएम ने भीषण गर्मी में आमजन को राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा। बैठक में तहसीलदार जगवीर बेनीवाल, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  डाक कर्मचारियों ने किया बल्क पार्सल के लिए जनसंपर्क
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now