नदबई, 24 जनवरी। महात्मा गांधी राजकीय सीनियर अंग्रेजी विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम गंगाधर मीणा ने गणतंत्र दिवस समारोह के सफल क्रियान्वन को लेकर अधिकारी व कर्मचारियों को भी भागीदारी निभाने के दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर ब्लॉकस्तरीय सरकारी कार्यालय में भव्य सजावट करने के निर्देश देते हुए समारोह में निजी विद्यालय के विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व वीरांगनाओं को शामिल करने के लिए तहसीलदार को पाबंद किया। वही, अनिमितता मिलने पर कार्रवाई करने को कहा। गौरतलब है कि, आगामी गणतंत्र दिवस पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में ब्लॉकस्तरीय कार्यालय आयोजित होगा। बैठक में तहसीलदार कैलाश गौतम, विकास अधिकारी सौदान सिंह, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, सीबीईओ नोरतन, सहायक अभियंता शिवसिंह मीणा एवं ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।