एसडीएम ने बहज एवं पूंछरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण


अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

डीग 5 मई|डीग जिलें के गांव बहज एवं पूंछरी में एसडीएम देवीसिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहज व पूंछरी का औचक निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देखा।और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहज में कहीं कमियां पाई गई।जहां
बेडसीट गन्दी स्थिति में पायी गई जिससे प्रतीत होता है कि बेडसीट को बेडों पर नियमित रूप से बदला नहीं जा रहा है।शौचालयों में सफाई की व्यवस्था सहीं नहीं पाये जाने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नियमित रूप से साफ-सफाई करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।अस्पताल परिसर के बाहर की साफ-सफाई भी सहीं पाई गई, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को पेडों पर जनसहयोग से पक्षियों के लिये परिंडे बाधने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अस्पताल में लैब संचालित नहीं पाई गई जिससे प्रतीत होता है कि जांचे नियमित रूप से नहीं हो रही है। चिकित्सा केन्द्र पर 108 एम्ब्यूलेंस उपलब्ध नहीं है।और
चिकित्सा केन्द्र पर सोनोलॉजिस्ट कार्यरत नहीं था।
इसी तरह पूंछरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पुरानी बिल्डिंग के 2-3 कमरों के फर्श धश रहे है, छतों से सीमेंट गिर रहा है।बेडसीट गन्दी स्थिति में पाई गई,और शौचालयों में सफाई की व्यवस्था सहीं नहीं पाई गई जिसपर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नियमित रूप से साफ-सफाई करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।अस्पताल में पिछले 1 बर्ष से कोई भी संस्थागत प्रसव नहीं हुई है, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सा केन्द्र पर 108 एम्ब्यूलेंस उपलब्ध नहीं है।और चिकित्सा केन्द्र पर सोनोलॉजिस्ट कार्यरत नहीं है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now