एसडीएम ने उपखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा


शाहपुरा|एसडीएम निरमा बिश्नोई ने बुधवार को उपखंड शाहपुरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शाहपुरा में पशुपति नाथ गौशाला और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम ने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से मिले तथा विद्यार्थियों को समय-समय पर दिए जा रहे मिड डे मील और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। विद्यालय में निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय में विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे। एसडीएम द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ दिया।

इसके उपरांत एसडीएम ने शाहपुरा स्थित पुराना पटवार घर का निरीक्षण किया ।
तत्पश्चात ग्राम खामोर में खराब सड़क और अन्य साफ सफाई व्यवस्थाएं देखी और कनिष्ठ अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सख्त निर्देश दिए कि अपने अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें, साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को गांव में पानी निकासी और अन्य साफ सफाई की कोई समस्या न हो, इसका पूरा ध्यान दिया जाए।


यह भी पढ़ें :  12वीं बार ओवरफ्लो हुआ नागदी बांध, देखने भीड़ उमड़ी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now