डीग 14 जनवरी – डीग जिलें की ग्राम पंचायत ककडा में उपखंड अधिकारी देवीसिंह की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान रात्रिचौपाल में कुल 8 परिवाद प्राप्त हुये। जिसमें 4 परिवाद राजस्व से,1 परिवाद विद्युत विभाग तथा 1 परिवाद महिला एवं बाल विकास विकास और 1 परिवाद शिक्षा विभाग ,1 परिवाद जलदाय विभाग से संबंधित था।
इस मौके पर एसडीएम देवीसिंह ने रात्रिचौपाल में उपस्थित अधिकारियों को उक्त परिवादों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार जुगिता मीणा, विकास अधिकारी पंचायत समिति डीग,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी,मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी राजीव मित्तल ,उपनिदेशक पशु चिकित्सा विभाग भावना यादव,सहायक अभियंता सानिवि, चम्बल, विद्युत, जलदाय विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।