एसडीएम साहब बहुत हो चुके हैं हम परेशान अब तो दे दो हमारी तरफ ध्यान


जल भराव की समस्या से कॉलोनी के लोग हैं परेशान

जल भराव की समस्या से महामारी फैलने का बन चुका है अंदेशा

सरकारी कार्यालयओं के चक्कर काटते काटते कॉलोनी वासी हुए परेशान

नदबई|लीलाशाह आश्रम से कासगंज रोड को जोड़ने वाली सड़क की जर्जर हालत और नाले के अभाव में कॉलोनीवासी भारी संकट से जूझ रहे हैं। जल निकासी की व्यवस्था न होने से बिना बारिश के सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जिससे आवागमन में लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदा पानी घरों में घुस रहा है, मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, महामारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। प्रशासन की अनदेखी और बार-बार की शिकायतों के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने से जनता का गुस्सा फूट पड़ा।

सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट परेशान हुए कॉलोनीवासी

कॉलोनीवासी ओमप्रकाश लवानिया का कहना है कि, यह समस्या कई वर्षों से है। सड़क निर्माण के समय ठेकेदार ने नाले का निर्माण नहीं कराया, जिसके चलते पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। बच्चों और बुजुर्गों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे कई बार कॉलोनीवासी के व इस रोड से निकलने वाले दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकर हो चुके है। आए दिन दुर्घटनाओं को लेकर खतरा बना रहता है। लोगों ने नगर पालिका, उपखंड अधिकारी (एसडीएम) और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन हर बार केवल झूठे आश्वासन ही मिले हैं।

यह भी पढ़ें :  धोलागढ़ देवी मंदिर पर प्रिय सखी संस्था द्वारा महा कन्या पूजन कराया गया

एसडीएम को फिर सौंपा ज्ञापन

बुधवार को तंग आ चुके कॉलोनीवासियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम गंगाधर मीणा को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने नाले के निर्माण और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की। उन्होंने बताया कि, जलभराव की समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि गंदा पानी घरों में घुस रहा है, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, रातों दिन मच्छरों से हैं परेशान, कभी भी इस कॉलोनी में फैल सकती है महामारी, जल भराव की समस्या से सबसे ज्यादा खामियाजा बच्चों और बुजुर्गों को भुगतना पड़ रहा है।

कॉलोनवासी निर्भय सिंह का कहना है कि, बारिश के दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाती है, क्योंकि सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। इससे न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चे और नौकरीपेशा लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते।

पालिका अध्यक्ष का क्या है कहना

जब इस मुद्दे पर पालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि, पीडब्ल्यूडी द्वारा नाले के निर्माण का टेंडर हुआ था, लेकिन ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया। उन्होंने बजट की कमी का हवाला देते हुए कहा, “फिलहाल बजट के अभाव में टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। जैसे ही बजट उपलब्ध होगा, इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।” हालांकि, कॉलौनीवासियों का कहना है कि ऐसे आश्वासनों से अब उनका भरोसा टूट चुका है।

यह भी पढ़ें :  बार्षिकोत्सव समारोह में बालिकाओं को दिलाया शिक्षित होने का संकल्प

जल्द नहीं हुआ समाधान तो होगा आंदोलन

कॉलोनीवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि, यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा, कॉलौनी के लोगों का कहना है कि, प्रशासन की लापरवाही और जनता की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील रवैया अब बर्दाश्त के होगा बहार।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now