एसडीएम ने राजनीतिक दलों को प्रतिनिधियों से चर्चा कर दिए दिशा-निर्देश
नदबई।उपखंड कार्यालय में मंगलवार को एसडीएम गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में राजनीतिक दल प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम ने मतदाता सूची को लेकर चर्चा करते हुए राजनीतिक दलों की ओर से मतदान केन्द्र पर बूथ एजेण्ट नियुक्त करने व बीएलओ का सहयोग करते हुए नवीन मतदाताओं का नाम शामिल करने के दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले एसडीएम ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए नवीन मतदाताओं को जागरुक करने व मतदान सूची में शामिल होकर लोकतंत्र की मजबूती में हिस्सा बनने को कहा। बाद में राजनीतिक प्रतिनिधियों को भी सहयोग करने का संदेश दिया। बैठक में कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रशान्त उपाध्याय, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रोहित उपाध्याय, आम आदमी पार्टी के नरेन्द्र आर शर्मा आदि मौजूद रहे।