एसडीएम ने समस्या सुनते हुए ब्लॉंकस्तरीय जनसुनवाई में विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
नदबई, 12 दिसम्बर।पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को ब्लॉकस्तरीय जनसुनवाई में एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए मूलभूत समस्याओं को चिन्हिृत कर प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। वही, अनिमितता मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इससे पहले एसडीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए चिन्हिृत व्यक्तियों को लाभान्वित करने को कहा। बाद में जनसुनवाई दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वन नही होने, सरकारी भूमि व रास्ते पर अतिक्रमण सहित बिजली-पानी के मामलें सामने आने पर एसडीएम ने समस्याओं को चिन्हिृत कर निर्धारित समयावधि में समाधान करने के दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उपजिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए लोगों को स्वैच्छित रक्तदान के लिए जागरुक करने व शिविर में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल करने को कहा। जनसुनवाई दौरान नायब तहसीलदार जगवीर बेनीवाल, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, विकास अधिकारी झूथाराम जाट, सहायक अभियंता आशा बोहरा, मनोज चौधरी, शिवसिंह मीणा आदि मौजूद रहे।