स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक


कुशलगढ,बांसवाड़ा,अरुण जोशी,  आगामी स्वतंत्रता पर्व को लेकर दिनांक ०५ अगस्त को नगर पालिका कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसडीएम दिनेश कुमार मीणा द्वारा संबधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली गई। व्यवस्थाओं को सम्पन्न कराने के लिए सभी को उचित दिशा-निर्देश दिए गए। जिसमें मुख्य समारोह में चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम मैदान की साफ-सफाई व्यवस्था,मंचीय व्यवस्था,पत्रकारगणों की बैठक व्यव्सथा सहित पेयजल आदि के लिए प्रमुखता से चर्चा हुई। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम व पीटी हेतु समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों,बीईओ व बीआरसी को निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार शंकरलाल मईडा,सवाई सिंह एस एच ओ,डॉ. गिरीश भाभोर बीसीएमओ,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत, नगर पालिका पार्षद महावीर कोठारी शंकर भाई,महेंद्र शाह,दिलीप टेलर,रमणलाल टेलर,डॉ निधि सेठ निदेशक प्रतिध्वनि संस्थान,विमला ब्रह्मभट्ट पी टी आई,अशोक जोशी शिक्षक,न्यू बाल विद्याभवन उ.प्रा. विद्यालय प्राचार्य तेजपाल सिंह जादव,रवि पब्लिक स्कूल से स्कूल प्राचार्य,मधुबाला कार्यवाहक संस्था प्रधान,यश खाबिया सचिव रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़,निकेश कुमार पी डब्ल्यू डी विभाग, सुभाष चरपोटा,अजय निगम वि. शि.,नवनीत कुमार जोशी व.अ.,अर्जुन सिंह प्र.अ. महावीर पब्लिक स्कूल,राकेश चन्द्र कटारा राउमावि बालिका,उर्वशी रावत एएओ, तोलसिंग लबाना जेईएन,नगर पालिका प्रशासन से हरेंद्र सिंह भाटी,नेहा सोनी,संजय पिठाया एसआई,एसडीएम कार्यालय से विशाल गादिया,राजू पीठाया उपस्थित रहे


यह भी पढ़ें :  युवा जागृति मंच ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now