गणतंत्र दिवस की तैयारीयो को लेकर एसडीएम ने ली उपखंड स्तरीय बैठक


गणतंत्र दिवस की तैयारीयो को लेकर एसडीएम ने ली उपखंड स्तरीय बैठक

कुशलगढ़, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: 26 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कुशलगढ़ एसडीम रामलाल मीणा ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों,कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक ली तथा सभी विभागों की जिम्मेदारियां तय की गई। बैठक में एसडीएम मीणा ने कहा कि गणतंत्र दिवस उपखंड स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जहां सभी सरकारी कार्यालय में नियम पूर्वक ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके पश्चात सामूहिक ध्वजारोहण कुशलगढ़ के श्री चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। इसी क्रम में इस बार कार्यक्रम संचालन हेतु महिला कार्मिक को शामिल करने का सुझाव प्राप्त हुआ। साथ ही कई वर्षों से बंद हो चुकी झाकियों को पुनः शुरू करने का सुझाव आया एवं झाकियां देश के नाम संदेश हो। पढ़ाई,खेल व अन्य किसी भी क्षेत्र में अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाए तथा वीरांगनाओं को निमंत्रण देकर सम्मानित किया जावे। जिससे उनके मनोबल को बढ़ाया जा सके। प्रतिवर्ष की भांति इस बार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किए जाने पर सहमति बनी। इस अवसर पर तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़, अध्यक्ष नगर पालिका बबलू मईडा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी,जनप्रतिनिधियों सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now