एसडीएम ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक
नदबई, 24 अगस्त। नदबई पुलिस थाने में एसडीएम सुशीला मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्य सहित व्यापारिक व सामाजिक संगठन पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था रखने व अफवाहों को नजर अंदाज कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने को कहा। साथ ही शांति व्यवस्था के लिए असामाजिक तत्वों को चिन्हिृत कर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इससे पहले सीएलजी सदस्यों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चोरी व लूट की घटना होने पर बदमाशों के बुलन्द हौसले होने का आरोप लगाया। साथ ही रात्रि दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने व मुख्य बाजार में जाम की स्थिति से निजात के लिए ट्रेफिक पुलिसकर्मी नियुक्त करने की मांग की। जिस पर एसडीएम ने रात्रि गश्त बढ़ाने, मुख्य बाजार में पुलिसकर्मी नियुक्त करने व मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बालिका विद्यालय व महाविद्यालय के समीप सहित मुख्य बाजार सादा वर्दी में जवान नियुक्त करने को कहा। बैठक में थाना प्रभारी कैलाशचंद बैरवा, ब्राहृमण समाज अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, दिलीप सिनसिनवार, पार्षद संजय रौतवार, हरिया दलाल, सरपंच अशोक सिंह उसेर, पूर्व सरपंच श्याम सिंह ऊॅंच, जगमोहन गुर्जर करीली, सुभाषचंद जिंदल आदि मौजूद रहे।