गंभीर नदी की पुलिया पर चल रही रपट से निकलने के दौरान युवक बहा, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश


बयाना 29 अगस्त।बयाना से निकल रही गंभीर नदी में गुरुवार सुबह फिर से हादसा हो गया। बयाना के चहल गांव में पुलिया से निकल रहा एक युवक गंभीर नदी में बह गया। सपाट पर इन दिनों करीब 4-5 फुट पानी की रपट चल रही है। नदी में पानी का बहाव तेज है। घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है। नदी में बहा युवक बचाव के लिए चिल्लाता रहा। लेकिन किनारे पर खड़े ग्रामीण नदी के पानी में तेज-बहन के कारण मदद के लिए नहीं पहुंच पाए। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। आपको बता दें कि करौली के पांचना बांध से लगातार छोड़े जा रहे पानी से गंभीर नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। गंभीर नदी के बहाव क्षेत्र में पड़ने वाले करीब दो दर्जन गांवों में पुलियाओं पर रपट चल रही है। स्थानीय निवासी राजकुमार ने बताया कि गांव का रहने वाला विष्णु उर्फ भोला (32) पुत्र रामस्वरूप मजदूरी करता है। जो गुरुवार सुबह 9 बजे रोजाना की तरह मजदूरी के लिए गांव से बयाना जा रहा था। गांव से निकलते ही पुलिया पर गंभीर नदी के पानी का तेज बहाव चल रहा है। तेज बहाव के कारण पैर फिसलने से विष्णु पानी के साथ नदी के अंदर बह गया। स्थानीय गोताखोरो ने भी काफी देर तक नदी के पानी में युवक की तलाश की ।लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा ।

यह भी पढ़ें :  कैला मैया की निशुल्क पदयात्रा बुधवार को चैनपुर बालाजी पर भजन संध्या,

उधर, मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल सोरन सिंह ने बताया कि युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई । एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन चालू है। लेकिन शाम तक भी उसका पता नही चल सका है। पिछले 25 दिन में नदी पोखर में डूबने से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन लगातार लोगों को नदी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी कर रहा है। उसके बावजूद लोग नदी के बहाव को क्रॉस कर रहे हैं। वहीं कुछ मनचले युवा नदी में नहाने जा रहे हैं। इससे हादसे बढ़ रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now