एटीएम लूट गैंग का दूसरा आरोपी दबोचा


एटीएम लूट गैंग का दूसरा आरोपी दबोचा

पहाड़ी|गोपालगढ़ थाना पुलिस ने 35 लाख रुपयों से भरे एसबीआई के एटीएम काटकर ले जाने के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,थानाधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशों के चलते एटीएम लूट के बदमाशों के सर्च अभियान के चलते मुखबिर से सूचना मिली कि एटीएम लूट का बदमाश मुनफैद पुत्र इसाक निवासी इखनका थाना पहाड़ी बड़ौदा रोड पर खड़ा हुआ है जहां गोपालगढ़ थाने का जाप्ता सहित डीएसटी टीम ने दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार किया है

ओवरलोड वाहनों से आए दिन हो रही दुर्घटनाए, सड़क हो रही बर्बाद

फिर ली ओवरलोड डंफर ने वृद्धा की जान

पहाड़ी लीलेश पाठक ,
पहाड़ी थाना इलाके में दौड़ रहे ओवरलोड डंपर ने गुरुवार शाम गंगोरा निवासी वृद्ध महिला जुबेदा पत्नी शौकत को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई इसी तरह हरियाणा बॉर्डर पर राजस्थान सीमा पर हाल ही में एक युवक को कुचल दिया,आए दिन पहाड़ी थाना क्षेत्र में हादसे हो रहे है फिर भी पुलिस का ट्रेफिक व्यवस्था चरमराई पड़ी है।

पहाड़ी थाना इलाके में ओवरलोड वाहनों के संचालन पर शिकंजा न कसने के चलते जहां एक तरफ दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है वहीं क्षेत्र की सड़कें बर्बाद हो चुकी है सड़कों का हाल देखे तो सड़क निर्माण होने के कुछ दिनों बाद ही जगह जगह टूटने लगती है,एक तरफ परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई व ऐसे वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का दावा करता है वहीं हजारों वाहन आबादी क्षेत्रों में धड़ल्ले से दौड़ते हुई दिखाई देते है स्थानीय पुलिस भी अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई कर वाहवाही लूटती है जबकि इन थाना इलाकों से हजारों वाहन ओवरलोड बोल्डर पत्थर,निर्माण सामग्री के आबादी क्षेत्र में दौड़ते हुए नजर आते है और स्थानीय पुलिस कार्रवाई के दावे ठोकती है,परेशान लोगों का कहना है कि पहाड़ी थाना क्षेत्र में स्थाई रूप से परिवहन विभाग व पुलिस संयुक्त टीम तैनात की जाए जिससे ओवरलोड पर शिकंजा कसा जा सके,इसी माह में आंकड़ा देखे तो ओवरलोड वाहनों से दो दर्जन से अधिक लोग दुर्घटनाओं में गंभीर घायल हो चुके है साथ ही आधा दर्जन अपनी जान से हाथ धो बैठे है।

यह भी पढ़ें :  महंगाई राहत कैम्पों में उमड रही भीड, लाभार्थी करवा रहे रजिस्ट्रेशन

आबादी क्षेत्र में लगा रहता जाम:-आबादी क्षेत्र होकर हजारों वहां गुजरते है जिनसे दुर्घटना भी होती है साथ ही घंटों तक जाम लगा होता है,स्थानीय थाने द्वारा एक ट्रेफिक इंचार्ज तैनात किया जाता है जो कि ट्रेफिक अव्यवस्था को सुधारने या फिर जाम लगने की हालत में जाम खुलवाने का कार्य होता है परंतु पहाड़ी कस्बे में देखा जाए तो दिन में 12 घंटों में 6 घंटे जाम रहता ही है और ट्रेफिक इंचार्ज जाम खुलवाने नही आता,कस्बे के बाजार वाले भी इस रवैए से खासे परेशान है यदि कोई व्यापारी किसी गाड़ी से कोई सामान के लिए चंद मिनटों के लिए सड़क पर खड़ा कर ले और कोई पुलिस अधिकारी उसको ज्ञान देते है कि रात में गाड़ी खलवाया करों,और उसे हटा देते है,

थाने की नाक के नीचे से निकलते है ओवरलोड वाहन:-हजारों ओवरलोड वाहन थाने की नाक के नीचे होकर निकलते है साथ ही 200 मीटर मुख्य रोड से तेजी से गुजरते है परंतु मासिक बंधी के खेल के चलते देख भी अनदेखा किया जाता है

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ
कार्रवाई की जा रही है,ओवरलोड वाहनों को जप्त कर परिवहन विभाग को सूचित किया जा रहा है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now