श्रीमद जिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ

Support us By Sharing

दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी में हुआ स्वर्ण रत्नत्रय कलश, पांच परमेष्ठी कलश व 201जिन धर्म कलशों से महामस्तकाभिषेक, 51फुट उंतग ध्वज दंड पर फहराई पचरंगी ध्वजा
जिनालय में हुआ संकटहरण श्री अजित नाथ जी महामंडल विधान पूजन का आयोजन

गंगापुर सिटी 9 दिसंबर। श्रीमद जिनेंद्र बेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर आज श्री दिगंबर जैन मंदिर रसिया जी में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़े उत्साह के साथ हुआ आज सुबह जैन श्रद्धालुओं ने बड़े भक्ति भाव के साथ संकट हरण 1008 भगवान श्री अजित नाथ जी का तीन रत्न स्वर्ण कलश पांच रजत परमेष्ठी कलश एवं सैकड़ो धर्म कलशों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ धर्माबलम्बीओ बड़े उत्साह के साथमें महा मस्तकाभिषेक के दौरान अपने हाथों से श्रीजी की प्रतिमा के ऊपर कलश ढुलाऐ।। भगवान का अभिषेक करने के लिए भक्तों में होंड मची रही। श्रद्धालुओं ने अपने परिवारजनों के नाम पर अपने नाम पर सुख समृद्धि की कामना के साथ में जिनेंद्र भगवान का अभिषेक किया। इस अवसर पर भगवान के तीन स्वर्ण रत्न त्रय कलशो का आवंटन बोली के द्वारा किया गया। प्रथम स्वर्ण सम्यक दर्शन कलश करने का सौभाग्य श्री बाबूलाल जी डॉ मनोज जी मुकेश जी वर्धमान हॉस्पिटल वालों को मिला ।द्वितीय स्वर्ण सम्यक ज्ञान कलश श्री डॉक्टर आईपी जैन रश्मि जैन को मिला और तृतीय स्वर्ण चारित्र कलश का सौभाग्य श्री कैलाश चंद्र निलेश कुमार विपिन कुमार जैन श्रीमाल को मिला।
इसी प्रकार पंच परमेष्ठी कलशों में प्रथम अरिहंत कलश श्रीमान बाबूलाल जी जैन अध्यापक को द्वितीय रजत सिद्ध कलश डॉक्टर मानव जैन को तृतीय रजत आचार्य कलश श्रीमती पुष्पा देवी विनय कुमार जैन बोहरा को चतुर्थ रजत उपाध्याय कलश श्रीमती आशा देवी राजीव विकास जैन बोहरा को पांचवा रजत सर्व साधु कलश करने का सौभाग्य श्री अनिल जी जैन रेलवे वालों को मिला।


इस अवसर पर विश्व शांति एवं सर्व शांति की कामना के साथ में भगवान की शांति धारा करने का सौभाग्य श्रीमान डॉक्टर एमपी जैन रमेश जैन सुमेर जैन पवन जैन सतीश जैन वीरेंद्र जैन सोनी परिवार को मिला। इस अवसर पर नरेंद्र जैन नृपत्या द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत अभिषेक एवं शांतिधारा श्रद्धालुओं के द्वारा करवाऐ ।
भगवान के अभिषेक को देखने के लिए बड़ी संख्या में जैन बंधु महिलाएं उपस्थित रही एवं इस अनुपम दृश्य को देखकर भाव होकर मंगल गीत या भाव नृत्य के साथ में कार्यक्रम में भाग लिया। मस्तकभिषेक कार्यक्रम के बाद में नसियां जी ध्वज वाटिका में स्थित 51 फुट उतंग उत्तंग ध्वज दंड पर श्री बाबूलाल जी डॉक्टर मनोज जैन मुकेश जैन वर्धमान हॉस्पिटल वालों ने विशाल पचरंगी ध्वज का मंत्र उच्चारण एवं नवकार मंत्र की ध्वनि के साथ में ध्वजारोहण करने सौभाग्य प्राप्त किया।


इस अवसर पर नसियां जिनालय में संकट हरण 1008 श्री अजित नाथ भगवान महामंडल विधानपूजन का बड़ी भव्यता के साथ आयोजन किया गया जिसमें समाज के साधर्मी बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महिलाओं ने अपने हाथों से विधानमंडल पर चतुष्कोण कलश, अष्ट मंगल,रजत आशिका ,मंगल कलश स्थापित किए और दीपक प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर श्री अजित नाथ भगवान की उत्साह ,भक्ति भाव के साथ में पूजन की गई ।इस अवसर पर सोलह कारण भावना के 16, जन्म अतिशय के 34 अष्ट प्रतिहार के 8 सहित 64 अर्घ मंत्रोचरण के साथ में विधानमंडल पर चढ़ाए गए।
विधानमंडल पर मंगल कलश श्रीमती प्रेमलता प्रवीण नीरा जैन गंगवाल परिवार की ओर से स्थापित किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कैलाश चंद्र राजन देवी जी नितेश कुमार दीप्ति जैन ने किया । इस अवसर पर दिंगबर जैनसमाज के अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल डॉक्टर एमपी जैन डॉक्टर आईपी जैन डॉक्टर मनोज जैन दिगंबर जैन सोशल के रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार जैन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष विमल जैन गोधा, सतीश जैन पांड्या ,देवेंद्र जैन पांड्या जिनेंद्र जैन पांड्या ,अशोक जैन पांड्या राजेंद्र गंगवाल राजेश गंगवाल अशोक पाटनी डॉक्टर पीसी सेठी कैलाश जैन निलेश जैन रमेश चंद्र जैन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बाबूलाल जी जैन आलोक जैन सुनील जैन पत्रकार जगदीश जैन बिछोछ, रमेश जैन सोनी सुमेरचंद जैन सोनी पीसी जैन डॉ रश्मि जैन विद्या जैन अंजू जैन साह अंजना गंगवाल अंजना जैन विनोद देवी जैन शकुंतला जैन निशा पांडे स्वीटी नीलू ममता पांड्या अभिलाषा गंगवाल रचना जैन चित्रलेखा गीता देवी लएदईयआ चारुल अरविंद जैन विजेन्द्र कासलीवाल अनुज जैन धर्मेंद्र जैनरेणु काला शिल्पी गोधा मनोज गोधा सहित सैकड़ो की संख्या में जैन धर्माबलंबी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing