बजट पूर्व सुझाव के लिए स्टेक होल्डर्स की द्वितीय दिवस कार्यशाला आयोजित


भरतपुर, 28 जनवरी। राज्य बजट से पूर्व प्री स्टेकहोल्डर से सुक्षावों को आंमत्रित करने हेतु द्वितीय दिवस मंगलवार को संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन महात्मा गांधी वेटनरी कॉलेज में अतिरिक्त कलक्टर घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यकम के नोडल अधिकारी कोषाधिकारी डॉ लोकेन्द्र सिंह ने बजट पूर्व सुझावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सहयोग हेतु सहायक लेखाधिकारी बृजेश गुप्ता, हेमन्त पाण्डेय को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का आरंभ वित्त विभाग से पधारे विशिष्ठ अतिथि नम्रता धीमरी तथा विजय के सानिध्य में गणेश वंदन के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में भरतपुर संभाग के विभिन्न जिलों से पधारे अधिकारियों एवं स्टेकहॉल्डर द्वारा बजट प्रस्तुतीकरण के संबंध में अपने अमुल्य सुझाव प्रदान किये गये। कार्यक्रम में देशराज सिंह, योगेश शर्मा, तथा अन्य संभाग स्तरीय अधिकारियों द्वारा कृषि, पशुपालन, डेयरी आदि विभाग में बजट के महत्व पर प्रकाश डाला गया। अंत में कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन विजय सिंह वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक द्वारा किया गया।
कोषाधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि बजट पूर्व कार्यशाला 29 जनवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसमे सम्भाग स्तरीय स्टेक होल्डर्स सुझाव देंगे।


यह भी पढ़ें :  नगरपालिका कुशलगढ़ डामर रोड बनाने का काम शुरू कर के भूली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now