वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की द्वितीय मंडल स्तरीय पीएनएम मीटिंग प्रारंभ

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की द्वितीय मंडल स्तरीय पीएनएम मीटिंग प्रारंभ कॉलोनियों की दुर्दशा पर यूनियन ने जताई नाराजगी

गंगापुर सिटी 09 मई|वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की वर्ष 2024 की द्वितीय मंडल स्तरीय पीएनएम मीटिंग आज अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर आर के सिंह की अध्यक्षता में कोटा में प्रारम्भ हुई । जिसमें मंडल के रेल कर्मचारियों की कई लंबित मांगों को उठाकर निर्णय करवाए गए, विशेषकर रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की आवास संबंधी सुविधा में सुधार हेतु महत्वपूर्ण निर्णय पारित हुए।

यूनियन के सहायक महामंत्री कॉम नरेश मालव ने बताया आज पहले दिन महामंत्री कॉम मुकेश गालव के नेतृत्व में यूनियन ने कई समस्याओं पर प्रशाशन का ध्यान आकर्षित किया । आज यूनियन की मांग पर निर्णय हुआ की इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों हेतू जूते एवम रेन कोट की खरीदी एसपीसी के माध्यम से की जाएगी । साथ ही 06 यूनिटों में टूलरूम बनाने का कार्य भी प्रगति पर है। स्माल ट्रैक मशीन के कर्मचारियों हेतु चैनल ऑफ प्रमोशन का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवाया जाएगा ।

अमृत भारत स्टेशनों के कार्य के चलते बूंदी , आलोट ,चौमहला आदि स्टेशनों पर खराब हुई रेलवे कॉलोनी की सड़को को शीघ्र मरम्मत की जायेगी। और पार्कों तथा नालों की मरम्म्त की जाएंगी सीवरेज जाम की समस्या का भी निदान किया जायगा। जून 2024 तक कोटा चित्तौड़ खण्ड के सभी आवासो में छत टपकने की समस्या का निराकरण करा दिया जायगा। देहित के आवासों का पुनः निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इसके अतरिक्त यूनियन द्वारा रामगंजमंडी में हैल्थ यूनिट खोलने, सभी अधिनस्थ कार्यालयों में डेजर्ट कूलर तत्काल लगाने , दाढ़ देवी और एस एस ई पी वे बयाना कार्यालय में वाटर कूलर लगाने , दाढ़ देवी स्टेशन तक सड़क बनाने , बयाना रनिंग रूम की समस्या, टुंडला और टीकेडी में गंगापुर स्टाफ को हो रही परेशानी , इंजीनियरिंग विभाग में 10% इंटेक कोटा भरने , हॉस्पिटल की समस्याएं , कार्मिक विभाग मंडल कार्यालय की समस्या , हॉलीडे होम , हॉस्पिटल के वार्ड तथा टीटीई रेस्ट रूम में एसी लगाने , बारा और सवाई माधोपुर रेलवे कॉलोनी और स्टॉफ की इंजीनियरिंग वर्क्स संबंधी समस्याएं आदि को प्रमुख रुप से उठाया गया ।।

मीटिंग में मंडल कॉम लोकेंद्र मीणा,जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान,मंडल कार्यकारी कॉम अजय शर्मा ,मंडल उपाध्यक्ष कॉम राकेश मित्तल,कॉम एन के जैन , प्रदीप शर्मा,सहा महामंत्री कॉम नरेश मालव सहा मंडल सचिव कॉम बी एन शर्मा , कॉम राजू लाल गुर्जर तथा शरीफ मोहम्मद शाखाओ से कॉम रमेश नायक , फकीर मोहम्मद, सतीश चतुर्वदी , जय सिंह हाड़ा , राजेश चाहर,हरिप्रसाद मीणा, नवल गुर्जर, ओ पी कटारा , विकास शर्मा , मंजीत बग्गा , दीपक राठौड़, अल्पना शुक्ला , ज्ञान दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!