प्रेक्षकों की उपिस्थति में हुआ मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाईजेशन
सवाई माधोपुर, 8 नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर, 2023 को होने वाले मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के इलेक्टशन मैनेजमेन्ट सिस्टम के सॉफ्टवेयर पर मतदान केन्द्रों के लिए गठित मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाईजेशन प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
वरिष्ठ निदेशक एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रेक्षकों के समक्ष सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभाओं की कुल 974 क्रियाशील मतदान दलों एवं 98 आरक्षित मतदान दलों का रेंडमाईजेशन के पश्चात गठन किया गया। उन्होंने बताया कि गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के लिए 245 क्रियाशील एवं 25 आरक्षित मतदान दलों का, बामनवास विधानसभा क्षेत्र के 239 मतदान केन्द्रों के लिए क्रियाशील एवं 24 आरक्षित, सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के 242 मतदान केन्द्रों के लिए 242 क्रियाशील एवं 24 आरक्षित, वहीं खण्डार विधानसभा क्षेत्र के लिए 248 मतदान केन्द्रों के लिए 248 क्रियाशील एवं 25 आरक्षित मतदान दलों का गठन द्वितीय रेंडमाईजेशन के पश्चात किया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।