श्री खाटू श्याम जी मंदिर का द्वितीय श्याम वार्षिक महोत्सव मनाया धूमधाम से


रात्रि को जागरण का हुआ आयोजन

नदबई के कुम्हेर रोड स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर का द्वितीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव के तहत गुरुवार को जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग राज्यों से पधारे गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को थिरकने को मजबूर कर दिया। बाबा श्याम के जागरण में बड़ी संख्या में शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचे और श्याम बाबा के दरबार में माथा टेक कर परिवार में खुशहाली की कामना की। जागरण में कोलकाता से पधारी गायिका शर्मा ने “जिसकी अंगुली पर चलता पूरा यह संसार, वह मेरा है लखदातार है…”, सोनीपत हरियाणा से पधारे गायक विशेष भंडेरी ने “हारा हूं बाबा तुझ पर भरोसा है…”, आगरा के गायक बंशी वर्मा ने “श्याम थारी चौखट पर आया हूं मैं हार के…” आदि भजन सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान आगरा के कलाकारों ने भगवान शिव और माता पार्वती, राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी। वहीं श्रद्धालुओं ने देर रात तक बाबा श्याम के भजनों का आनंद लिया।


यह भी पढ़ें :  अग्रवाल शिक्षण संस्थान चुनाव में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए हुआ मतदान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now