सवाई माधोपुर 20 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रषिक्षण शनिवार को राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय ठींगला में सम्पन्न हुआ।
चुनाव प्रषिक्षण सहायक प्रभारी दिनेष गुप्ता ने बताया कि शनिवार को मतदान दल संख्या 981 से 1131 तक एवं 52 महिला तथा 8 दिव्यांग पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय ठींगला सवाई माधोपुर में प्रषिक्षण दिया गया। वहीं मतदान दल संख्या 1001 से 1131 तक के द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रषिक्षण केन्द्रीय विद्यालय ठींगला में प्रथम पारी में हुआ तथा महिला एवं दिव्यांग द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रषिक्षण द्वितीय पारी मे केन्द्रीय विद्यालय में दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 15 से 20 अप्रैल तक कुल 4 हजार 764 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रषिक्षण का निरीक्षण कर मतदान दलों को मतदान पूर्ण निष्पक्षता, स्वतंत्रता, सजगता के साथ करवाने का निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणर्थियों संवाद कर मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।