आज प्रथम दिन गंगापुर सिटी में तीन बूथो पर 967 रेल कर्मचारियों ने किया आपने मत का प्रयोग
गंगापुर सिटी, 4 दिसंबर। रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए हो रहे गुप्त मतदान के प्रथम दिन आज गंगापुर सिटी में बूथ नंबर 17, 18, 19 पर 967 रेल कर्मचारियों ने कुल 59-61% मत का प्रयोग अपने मनपसंद यूनियन को चुनने के लिए किया।
आज मतदान के दौरान रेल कर्मचारियों मैं भारी उत्साह का वातावरण था । बूथ नंबर 17 उत्सव सामुदायिक भवन में ,बूथ नंबर 18 सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय एवं बूथ नंबर 19 सीनियर रेलवे संस्थान में बनाया गया। प्रातः 8:00 बजे से ही रेल कर्मचारीयों का जमावड़ा मतदान केंद्र के बाहर उम्मीदवार यूनियनो द्वारा बनाए गए बूथो पर हो गया। मतदान के लिए रेल कर्मचारी आते रहे और यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाते रहे। कर्मचारी यूनियनों ने मतदाताओं के लिए मनुहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।उल्लेखनीय है की लगभग चार माह से रेलवे में आचार संहिता लगी होने के कारण यूनियन व प्रशासन के बीच नेगोशिएशन सिस्टम बंद है। इस चुनाव में जिसको भी मान्यता मिलेगी ,प्रशासन आने वाले समय में उसी से मीटिंग्स करेगा। यह मतदान 5 दिसंबर को भी जारी रहेगा। रेलवे के रनिंग कर्मचारियों के लिए मतदान 6 तारीख को भी रहेगा मतदान समाप्ति के बाद में सभी मत वीडियो को मंडल कार्यालय कोटा भेजा जाएगा। उल्लेखनीय कोटा मंडल में कुल 23 बूथ बनाए गए जिसमें तुगलकाबाद भरतपुर बयाना हिंडौन गंगापुर माधोपुर लाखेरी कोटा बूंदी मांडलगढ़ बांरा छाबड़ा शामगढ़ भवानी मंडी रामगंज मंडी विक्रमगढ़ आलोट शामगढ़ आदि स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए।