बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर के जिला प्रभारी सचिव एवं अध्यक्ष प्रबंध निदेशक राजस्थान भंडार व्यवस्था निगम संदीप वर्मा ने सवाई माधोपुर अतिवृष्टि की सूचना पर जिला मुख्यालय पहुंचकर वहां पर जल भराव प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने बोदल पुलिया व राजबाग पुलिया सहित नटिया नाला व अन्य भराव क्षेत्र का दौरा कर आमजन से उनकी समस्याएं जानी एवं उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने एवं सभी सहयोग करने का निर्देश दिया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।