सवाई माधोपुर 20 मई। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा करीब 43 करोड़ रूपए की राषि से ईपीसी मोड़ पर आरओबी के किए जा रहे सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण कार्य का रविवार को एसीएस व प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने निरीक्षण कर कार्य की प्रगति में गति लाने एवं इसमें आ रही प्रमुख बाधाओं को दूर करने के संबंध में प्रमुख विभागीय एवं प्रषासनिक अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए।
प्रभारी सचिव ने आरओबी के लालसोट की ओर हो रहे निर्माण कार्य में आ रही चार बाधाओं को एक माह में दूर करने, सर्विस रोड़ के लिए 0.4 हैक्टेयर भूमि अधिगृहित करने के निर्देष एसडीएम अनिल चैधरी को दिए। वहीं उन्होंने आरओबी के कार्य को मार्च, 2025 तक पूर्ण करने के निर्देष संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कार्य को पूर्ण गुणवत्ता एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के दिषा निर्देष के अनुसार पूर्ण करने के निर्देष दिए है।
उन्होंने विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्माण कार्याे में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए है ताकि पुलिया का विस्तारीकरण कार्य शीघ्र पूरा हो और शहर को ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकें।
अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग एनएच अनुपम गुप्ता ने बताया कि आरओबी की चैड़ाईकरण का मात्र 40 प्रतिषत कार्य ही आदिनांक तक पूर्ण हुआ है। इसके मार्च 2025 तक पूर्ण होने की सम्भावना है।
इस दौरान तहसीलदार सवाई माधोपुर मुकेष अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हरिसिंह मीना, अधिषाषी अभियंता एनएच वेद प्रकाष शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.