प्रभारी सचिव ने किया शहर के जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण

Support us By Sharing

आमजन की सहायता हेतु प्रशासन व राहत एजेंसियां रहें मुस्तैद – प्रभारी सचिव

भरतपुर, 12 सितम्बर। आयुक्त परिवहन विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने देर शाम को शहर में जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण कर जल निकासी के लिये किये जा रहे प्रयासों का मौका-मुआयना किया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिले में विभिन्न स्थानों पर लगातार जारी वर्षा के कारण उत्पन्न हुए हालात की कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर प्रभारी सचिव ने कहा कि प्रशासन हालात पर सतत निगरानी बनाये रखें। आवश्यकता पडने पर अतिरिक्त संसाधन लगाकर पानी निकासी करें तथा राहत एवं बचाव कार्य को त्वरित गति से करते हुये आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले स्थानों की लगातार निगरानी बनाये रखने एवं जलभराव की समस्या से घिरे लोगों को तत्काल निजात दिलाने के लिये आवश्यक कदम उठाये। उन्होंने कहा कि हालात के मध्येनजर सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और बाढ राहत बचाव से संबंधित सभी एजेंसियां चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रहें। उन्होंने आमजन की सुरक्षा हेतु ओवरफ्लो रपट, पुल, मार्गों को पार न करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक सतर्क रहकर आमजन से सम्पर्क बनाये रखें।
शहर के जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण
जिला प्रभारी सचिव ने शहर में सुजान गंगा, केतन गेट, मंशा देवी मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, आदर्श कॉलोनी, चांदपोल गेट, रैडक्रॉस सर्किल, सीएफसीडी के पानी निकासी क्षेत्रों एवं नगर निगम यूआईटी द्वारा किये जा रहे प्रबन्धों का मौका निरीक्षण किया। उन्होंने पानी की आवक बढने पर वैकल्पिक इंतजाम करने के निर्देश दिये। इस दौरान यूआईटी सचिव ऋषभ मंडल, राजस्व अपील अधिकारी रिछपाल सिंह बुडरक सहित नगर निगम व यूआईटी के अभियंतागण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!