प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक


चुनाव में अच्छे कार्य को देखते हुए कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की प्रशंसा की

डीग, 26 अप्रैल। जिले के प्रभारी सचिव वे. सरवण कुमार ने पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।सचिव ने लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए जिला कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अधिकारियों को प्रेरित किया कि वह इसी तरह ही आगे भी काम करते रहे एवं जिले को प्रत्येक दृष्टिकोण से विकसित करना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिले में नवनिर्मित विभागों के अधिकारियों से कहा की वे पूर्ण अनुशासन के साथ कार्य करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करे। इस दौरान श्री कुमार ने जिले में हो रहे अच्छे कार्यों की सराहना की एवंबैठक में सचिव ने काफी अधिकारियों से परिचय किया एवं उन्हें अपने-अपने विभागों को समुचित तौर से स्थापित करने की आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम में आने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी ली एवं जलभराव सहित जलाषयों को स्वच्छ करने के निर्देश दिए ताकि मच्छरों को पैदा होने से रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों को उन्हे सौंपे गए कार्यों को गंभरीता से लेने को कहा और समयबद्ध रूप में कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, उपखंड अधिकारी सीकरी सृष्टि जैन, उपखंड अधिकारी नगर अनुराग हरित, उपखंड अधिकारी सुनील झिंगोनियां, उपखंड अधिकारी पहाड़ी सुनीता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का सेवा कार्य, जल सेवा कर रेल यात्रियों की बुझा रहे प्यास


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now