सचिव समीक्षा गौतम ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 15 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जेलर महेशचंद शर्मा मौके पर उपस्थित पाये गये, सचिव समीक्षा गौतम ने जेलर से जिला कारागृह में बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों के नाम व पता, यूटीआरसी के तहत रिहाई के लिए पात्र बंदियों के नाम, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की मात्रा व गुणवत्ता, चिकित्सकीय सुविधा आदि के बारे में पूछताछ की गई।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदियों से उनके मुकदमे, परिजनों से बातचीत एवं मिलने के समय के संबंध में संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया, उन्होने जेलर महेशचंद शर्मा को बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के लिये निर्देशित किया कि जिन बंदियों के पास अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, उन बंदियों से निशुल्क विधिक सहायता के आवेदन पत्र लेकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भिजवाना सुनिश्चित करें, जिससे उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित किया जा सकें।
साथ ही बंदियों की दैनिक गतिविधियों और कार्यप्रणाली पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनकी गतिविधियों के बारे में अवगत करवाने के लिए जेलर महेशचंद शर्मा को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 93 बंदी उपस्थित पाये गये, जो कि क्षमता से अधिक थे।
निरीक्षण के दौरान सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित बंदियों को नालसा द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, बंदियो एवं विधि से संघर्षरत किशोरों के कल्याण की योजना, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना एवं इन योजनाओं के लिए पात्र व्यक्तियों की पात्रता के मानदंडो, निःशुल्क विधिक सहायता के लिए आवेदन करने की प्रकिया आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
दौराने निरीक्षण चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम जोगी, पीएलवी धनराज मीना, डॉक्टर मनोज कुमार गर्ग मय कारागृह स्टाफ उपस्थित रहे।


Support us By Sharing