जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सवाई माधोपुर, 2 दिसंबर।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने सोमवार को जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक जेलर महेशचंद शर्मा मौके पर उपस्थित पाए गए। समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा नए प्रवेश करने वाले बंदियों से उनके मुकदमों, संबंधित थाना एवं न्यायालय आदि के संबंध में पूछताछ की गई एवं उनकी समस्याओं को सुना गया। साथ ही जेलर महेश चंद शर्मा से बंदियों को प्रदान की जाने वाली भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं एवं विधिक सेवाओं आदि के संबंध में पूछताछ की गई। निरीक्षण के दौरान बंदियों को प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गई। शिकायत पेटी का अवलोकन करने पर बंदियों द्वारा कोई भी शिकायत नहीं किया जाना पाया गया। दौराने निरीक्षण 100 विचाराधीन एवं 01 सजायाफ्ता बंदी सहित कुल 101 बंदी उपस्थित पाए गए।
साथ ही समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को प्रिजन लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही निशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता के संबंध में अवगत करवाया गया एवं उन्हें प्राप्त कानूनी अधिकारों, उनके कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम जोगी, पीएलवी धनराज मीणा उपस्थित रहे।