नगर में गणेश पर्व पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओ के देखकर समस्त स्टाफगण का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया


कुशलगढ| नगर में गणेश पर्व की पुलिस प्रशासन की व्यवस्था के लिए धन्यवाद श्री तिलक गणेश नवयुवक मण्डल के तत्वाधान हुआ। आज कुशलगढ़ थाना प्रभारी सी आई सवाई सिंह सोडा चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह हेड एवम समस्त स्टाफगण का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। जिसमे मंडल के कार्यकर्ता सुधीर स्वर्णकार ललित प्रजापत कैलाश लक्षकार अंबालाल प्रजापत परवीन बरोड़िया राकेश प्रजापत शामिल रहे


यह भी पढ़ें :  ब्लॉक मासिक मीटिंग में कार्मिकों को दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now