उपचार के लिए बरसाना मान मन्दिर की माता जी गौशाला भेजा
गौवंशों पर हो रहे हमलो को नही किया जाएगा सहन-धर्मशरण बृजवासी बाबा
कामां। तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित राधा मुरली मनोहर मन्दिर के पीछे मिले एक गौवंश के गोली मारने से घायल हुए गौवंश की दशा को देखकर साधु संतो में रोष व्याप्त हो गया। और दर्जनभर लोग व साधु संत मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए घायल गौवंश को उपचार के लिए बरसाना मान मन्दिर की माता जी गौशाला भेज दिया गया। वहीं पुलिस गौवंश के गोली लगने से इंकार कर रही है।
राधा मुरली मनोहर मन्दिर के धर्मशरण बृजवासी बाबा ने बताया कि तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित राधा मुरली मनोहर मन्दिर के पीछे बाहर की परिक्रमा में झाडियों में घायल अवस्था मिले गौवंश के दोनो ओर गोली लगने के निशान मिलने से साधु संतो में आक्रोश व्याप्त हो गया। और एक दर्जन से अधिक सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कामां पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कामां के एएसपी सतीश कुमार व थाना प्रभारी देरावर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए पशु चिकित्सक पवन चैधरी को मौके पर बुलाकर प्राथमिक उपचार कराने के बाद घायल गौवंश को उपचार के लिए बरसाना मान मन्दिर की माता जी गौशाला भेज दिया गया। वहीं थाना प्रभारी देरावर सिंह गौवंश के गोली लगने से इंकार कर रहे है।
गौवंशों पर हो रहे हमलो को नही किया जाएगा सहनः-राधा मुरली मनोहर मन्दिर के धर्मशरण बृजवासी बाबा ने बताया कि गौवंशों पर आए दिन हमले दर हमले हो रहे हैं और कामां पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। जिसको अब सहन नही किया जाएगा। गौवंशों पर हुए हमलो को लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की जा रही है।