सीमा मीना को मिली कर्मचारी चयन आयोग स्नातक लेवल में जनजाति में 14 वीं रैंक


सवाई माधोपुर 15 मार्च। जिले के उपखंड मलारना डूंगर कस्बे के ग्राम पंचायत गंभीरा की बेटी सीमा मीणा ने हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घोषित किए गए स्नातक लेवल के अंतिम परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया सामान्य वर्ग में 764वीं तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग में 14वीं रैंक प्राप्त करके गंभीरा गांव का नाम रोशन किया है।
अब सीमा मीना भारत सरकार के सीजीएसटी, सेन्ट्रल एक्साईज एवं कस्टम विभाग में इंसपेक्ट पद पर अपनी सेवा देगी।
सीमा मीणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मम्मी पापा के साथ-साथ अपनी बड़ी बहन सलोनी मीना को दिया है। सलोनी मीना पहले ही कर्मचारी चयन आयोग में चयनित हो चुकी है और अभी हाल ही में मुंबई में कस्टम इंस्पेक्टर पद पर अपनी सेवा दे रही है। सीमा मीणा के पिताजी भरत लाल मीना (बाबूजी)रेलवे में कर्मचारी है और उनकी मां बादाम देवी ग्रहणी है।
सीमा मीणा की इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण लोग उनकी सफलता पर अपनी बेटी को बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सफलता हमारे गांव की लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बनेगी और आने वाले दिनों में और भी कई लड़कियां अपनी सफलताएं प्राप्त करते हुए आने वाले दिनों में अपने गांव का नाम रोशन करेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now