अवैध खनन के सैंड स्टोन से भरे दो ट्रक और एक हाइड्रा मशीन को किया जब्त
बयाना, 29 जुलाई। वन विभाग के बंध बारैठा रेंज के वनकर्मियों और गढ़ीबाजना थाना पुलिस ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के सैंड स्टोन से भरे दो ट्रक और अवैध खनन कार्य में लिप्त एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया है। कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि इसे लेकर शुक्रवार को गढ़ी बाजना थाना इलाके के गांव कोट, परौआ और मन्नापुरा के दर्जनों ग्रामीणों ने बयाना एसडीएम कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत करते हुए इसे रुकवाए जाने की मांग की थी। ग्रामीणों ने ज्ञापन में अवैध खनन माफियाओं की वन विभाग और पुलिस से मिलीभगत का भी आरोप लगाया था। इसके बाद वन विभाग और गढ़ीबाजना थाना पुलिस हरकत में दिखी। वन विभाग बंध बारैठा रेंज के रेंजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम ने शनिवार को कार्रवाई कर अवैध खनन के सैंड स्टोन के दो ट्रकों और एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान टीम में गढ़ी बाजना थाना के एएसआई राजाराम गुर्जर पुलिसकर्मी और वनकर्मी मौजूद रहे।