जिले के छात्रों का विश्वविद्यालय टीम में चयन


जिले के छात्रों का विश्वविद्यालय टीम में चयन

सवाई माधोपुर 20 नवम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविधालय के खेल अधिकारी डॉ. शाहिद जैदी ने बताया कि इस वर्ष कोटा विश्विद्यालय की अन्तर महाविद्यालयी बैडमिंटन, मिनी गोल्फ ओर कुआन की डो प्रतियोगिताएँ 18 नवम्बर से 19 नवम्बर तक कोटा विश्वविद्यालय कोटा के खेल विभाग में आयोजित हुई जिस में महाविद्यालय की बैडमिंटन महिला टीम ने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की टीम से टीम खिलाड़ी शिवानी चैधरी का बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से अन्तर विश्विद्यालय प्रतियोगिता हेतू विश्विद्यालय की बैडमिंटन टीम में चयन किया गया। अंतर विश्विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता 21 नवम्बर से वैष्णव विद्यापीठ इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजित होगी।
इसी प्रकार खिलाड़ी विष्णु गुर्जर ओर राजेश गुर्जर ने भी अपने गेम में जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनका चयन अन्तर विश्विद्यालय प्रतियोगिता हेतु विश्विद्यालय की टीम में किया गया है। खिलाड़ियों के जीतकर पहली बार महाविद्यालय पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. गोपाल सिंह ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य और विभिन्न खिलाड़ी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now