शाहपुरा। पेसवानी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के कक्षा 7 में अध्यनरत छात्रा मुक्ता कोली पिता महेश कुमार कोली का नवाचारी आइडिया विज्ञान अध्यापक धनराज मीणा के मार्गदर्शन में चयनित हुआ है जिसके फलस्वरूप 10 हजार रूपये का पुरस्कार बालिका को मिला है। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ द्वारा बालिका मुक्ता कोली, अभिभावक व मार्गदर्शक शिक्षक को बधाई व शुभकामनाएं दी है । धनराज मीणा ने बताया कि मुक्ता कोली का टू व्हीलर फ्रेंडली इक्विपमेंट का नवाचारी आइडिया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है । बालिका के चयनित आइडिया के तहत यदि रास्ते मे मोटरसाइकिल का पहिया पिंचर हो जाये तब टू व्हीलर फ्रेंडली इक्विपमेंट को पहिये में लगाकर आसानी से गाड़ी चलाकर बिना परेशानी के ले जाया जा सकता है।