स्वयं का आत्मविश्वास सफलता की प्रथम सीढ़ी – डॉ. अंजली राजोरिया


स्वयं का आत्मविश्वास सफलता की प्रथम सीढ़ी – डॉ. अंजली राजोरिया

गंगापुर सिटी ।अग्रवाल शिक्षण संस्थान में सोमवार को जिला गंगापुर सिटी की नवनियुक्त आईएएस विशेषाधिकारी डॉ अंजलि राजोरिया एवं अग्रवाल कन्या महाविद्यालय से उत्तीर्ण छात्रा आईएएस बनी अंजू मीना का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें साफा एवं शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थान महामंत्री हरिओम गुप्ता भगत ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया एवं अग्रवाल शिक्षण संस्थान में जिला विशेषाधिकारी डॉ अंजलि राजोरिया एवं आईएएस बनी छात्रा अंजु मीना का पधारने पर हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्थान की प्रगति से अवगत कराया और कहा कि जुलाई 1984 में अग्रवाल शिक्षण संस्थान का उदय हुआ एवं 1989 को 52 छात्राओं से महाविद्यालय प्रारंभ किया गया और आज यह महाविद्यालय ज्ञान की सर्जन और शिक्षा के निरंतर प्रचार विकास उच्च आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति पूर्णत समर्पित है। इस अवसर पर जिला विशेषाधिकारी डॉ अंजलि राजोरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित ही अग्रवाल शिक्षण संस्थान बेटियों की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की सफलता प्राप्त करने के लिए प्रथम सीढी स्वयं मे आत्मविश्वास का होना अति आवश्यक है।

महाविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण कर आईएएस बनी छात्रा अंजू मीना ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी है तो महाविद्यालय समय से ही प्रतिदिन तैयारी समसामयिक गतिविधियां की जानकारी, ग्रुप डिस्कशन, गुरुजनों द्वारा बताई गई दिशा निर्देशों का पालन हमें अपने सफलता तक अवश्य ले जाती है। संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल ने संबोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल शिक्षण संस्थान जिस उद्देश्य को लेकर प्रारंभ किया गया आज यहां की उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था का परिणाम है कि यहां की छात्राएं आईएएस आर ए एस जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर चयनित होकर परिवार एवं महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही है। इस अवसर पर अग्रवाल कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएस गुर्जर द्वारा संपादित पुस्तक साहित्य शिक्षा में नारी विमर्श पुस्तक का विमोचन किया गया सचिव अग्रवाल कन्या महाविद्यालय घनश्याम अग्रवाल ने आगंतुक सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्थान उपाध्यक्ष डॉ अंजू कुमारी गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीन दयाल गुप्ता, मंत्री मोहनलाल गुप्ता, अध्यक्ष अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी घनश्याम दास बजाज, अध्यक्ष अग्रवाल समाज समिति मिर्जापुर चंद्रभान गुप्ता, राधा मोहन गोयल पीलोदा वाले अध्यक्ष अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति, गिर्राज प्रसाद जी गुप्ता अकाउंटेंट, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार, विद्यालय सचिव गोविंद प्रसाद सिंघल, वित्त संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता, संस्थान सदस्य रामबाबू गुप्ता ,हरिचरण गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता धर्मकांटा वाले, दिनेश सिंघल पत्रकार, महेश चंद आरेडया, गोविंद प्रसाद जी बरनाला वाले, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दरवेश गर्ग प्रधानाचार्य अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबूलाल शर्मा एवं समस्त पदाधिकारियों कार्यकारिणी सदस्य गण स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now