स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू होने के साथ ही स्नातक एवं स्नातकोंतर पर समस्त पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय कोटा से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने पर कोटा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में बी. ए, बी. एस. सी, बीकॉम स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है। इसके अंतर्गत महाविद्यालय में बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर कक्षा में सेमेस्टर प्रणाली अनुसार शिक्षा व्यवस्था को प्रारंभ कर दिया गया है, एवं कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा सेमेस्टर प्रणाली के आधार पर ही विश्वविद्यालय परीक्षाएं आयोजित करवाई जावेगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।