रूरल आर्गेनाइजेशन फॉर आल राऊन्ड डेपलपमेंट सोसाइटी रोडस डीग महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र द्वारा गोष्ठी

Support us By Sharing

डीग| महिला सुरक्षा सलाह केंद्र थाना कोतवाली डीग के द्वारा विभिन्न स्कूलों में कानून के प्रचार प्रसार एवं बालिका जागरूकता अभियान के तहत एक गोष्ठी की गई जिसमें नई सड़क स्थित गर्ल्स स्कूल तथा कस्तूरबा गांधी स्कूल में छात्राओं को नए कानून बाल विवाह छेड़खानी के विरुद्ध आवाज उठाना महिला उत्पीड़न आदि के खिलाफ आवाज उठाने से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा उचित शिक्षा प्रदान की सरकार द्वारा दिए गए नंबर जैसे 112 1090 1098 तथा 100 के बारे में भी बताया गयामहिला सुरक्षा सलाह केंद्र की काउंसलरों का नंबर भी दिया गया महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की काउंसलिंग तथा प्रियंका शर्मा ने बालिकाओं से अनुरोध किया की अत्याचार सहन न करें तथा उसके खिलाफ आवाज उठाएं सरकार द्वारा दी गई सभी सुविधाओं के बारे में बताया था उनके प्रयोग के बारे में बताएं पढ़ाई पर ध्यान देने तथा कानून की सहायता देने के बारे में भी बताया महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की काउंसलर विनीता पचौरी तथा प्रियंका शर्मा ने सभी बालिकाओं को सामाजिक तथा विधिक सेवा के बारे में बात करउचित मार्गदर्शन किया जिसमें विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापको ने भी सहयोग प्रदान किया


Support us By Sharing
error: Content is protected !!