शाहपुरा |त्रि दिवसीय शारीरिक शिक्षक संगोष्ठी प्रारम्भिक शिक्षा जिला शाहपुरा का आयोजन राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कादिसहना के तत्वाधान में बाग के बालाजी के स्थान पर किया जा रहा है, उद्घाटन सत्र में मख्य अतिथि सत्यनारायण कुमावत, विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद आर्य, प्रांतीय सह मंत्री क्रीड़ा भारती, मायाकांत शर्मा जिला अध्यक्ष क्रीड़ा भारती , कादिसहना सरपंच भगवत सिंह राणावत, रामस्वरूप खटीक थे समारोह की अध्यक्षता ब्लाक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक ने की, कार्यक्रम में जिले के समापन 130 शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे, संगोष्ठी के दूसरे दिन सेवानिवृत्त हुए श्यामसुंदर पोरवाल का सभी ने स्वागत सम्मान किया ,खेल के बारे में खेल विशेषज्ञ वार्ताकारो ने अपनी वार्ता प्रस्तुत की फुटबाल मे कैलाश चन्द्र खटीक, एथेलेटिक्स में महावीर प्रसाद शर्मा तैराकी खेल मे संजय आचार्य, सॉफ्ट बॉल मे शकेंद्र कंजर, क्रिकेट में धरम राज कंजर, हॉकी खेल में विजय गुर्जर शबीर अली, कबड्डी खेल में युवराज कीर , खो खो राजाराम मीणा, शंकर सिंह मीणा, हैंड बाल महिमा चैधरी, नेटबॉल अरविंद सिंह, नरेन्द्र सिंह, कुश्ती खेल की वार्ता कृष्णा कुमारी मीणा, बास्केट बॉल सुरभी शेखावत, राजपाल सिंह, जिम्नास्टिक खेल मे नीता जीनगर, आदि वार्ताकारो ने अपने अपने खेलों के बारे मे नए तकनीकी नियमों के बारे मे विस्तृत रूप मे बताया, वाकपीठ का संचालन सुरेन्द्र घुसर ने किया, खेल प्रकोष्ठ प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कल समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक लाला राम बैरवा होंगे,