संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Support us By Sharing

कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कुशलगढ़ स्थित मोर आश्रम में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद जोशी “राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजयसिंह देवदा व मुख्य वक्ता डॉक्टर वजहिग मईडा जनजाति सुरक्षा मंच प्रांत सहसंयोजक रहे! कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मईडा ने कहा कि हमारे जनजाति समाज के अंदर जिस प्रकार से षड्यंत्रकारी लोगों द्वारा समाज में कटुता एवं भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश हो रही है उसे हमें भगवान बिरसा मुंडा की तरह आगे होकर सामना करने की आवश्यकता है! भगवान बिरसा मुंडा मात्र 25 वर्ष की आयु में ऐसा कर गए जो आज हम उन्हें याद कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख साधु संत एवं माताएं बहने उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग श्रद्धा जागरण प्रमुख रमेश चरपोटा,विभाग संगठन मंत्री धूलेश्वर भणात, प्रांत सहछात्रावास प्रमुख राजेश, जिला सह श्रद्धा जागरण प्रमुख कृष्णागिरी महाराज, सुरक्षा मंच के जिला संयोजक बहादुरसिंह डामोर, नरसिंह गिरी महाराज,रामसिंह मईडा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री मालजी मईडा ने किया एवं आभार विभाग संगठन मंत्री धूलेश्वरजी ने व्यक्त किया। यह जानकारी शिक्षा आयाम प्रमुख डॉक्टर जोहन सिंह देवदा ने दी !


Support us By Sharing