अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से संगोष्ठी का आयोजन


महिलाओं के अधिकारों और उनके जीवन स्तर में आए बदलाव पर की चर्चा

सवाई माधोपुर, 8 मार्च 2025। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर
शनिवार को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्राचार्य डॉ0 सैयद बलिग अहमद ने महिला दिवस तथा विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों के बारे में जानकारियां देते हुए बीते वर्षों में महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय बदलाव के बारे में बताया।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता व्याख्याता हेमलता शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय ,राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला शख्सियतों के बारे में बताया एवं बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करने पर जोर दिया।
संदर्भ वक्ता सतीश वर्मा ने बालिकाओं से शिक्षा के साथ-साथ अपने रुचि के अनुरूप अन्य क्षेत्रों में भी महारत हासिल करने पर जोर दिया । उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सजग रहकर पात्र लोगों को इनका लाभ दिलवाए जाने का आह्वान किया।
संगोष्ठी में ब्यूरो के अधिकारी नेमीचंद मीणा ने केंद्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विभाग की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास की जानकारी दी तथा इसकी आवश्यकता के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत किया गया । इस दौरान अतिथियों और उपस्थित छात्रों ने महिला अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने की शपथ ली।

यह भी पढ़ें :  विद्या कॉलेज में एक दिवसीय आउट ऑफ स्कूल यूथ, एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now