सवाई माधोपुर|राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 12 मई 2025 सोमवार को एडीआर सेन्टर, जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में साइबर अपराध की रोकथाम के संबंध में सेमीनार का आयोजन किया गया।
आयोजित सेमीनार की अध्यक्षता श्री देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर द्वारा की गई। आयोजित सेमीनार में न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय मीनाक्षी जैन, न्यायाधीश मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण सुन्दर लाल बंशीवाल, विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय असीम कुलश्रेष्ठ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समीक्षा गौतम, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भावना भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गार्गी चौधरी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजवीर कौर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 किरण प्रजापत, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-02 अनिता राजवानियां आदि न्यायिक अधिकारीगण एवं साइबर क्राइम थाना से एएसपी राजेन्द्र सिंह, एएसआई फैयाज एवं राजबब्बर सहित न्यायिक कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण एवं अधिकार मित्र उपस्थित रहे।
श्री देवेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि कम्प्यूटर, मोबाईल एवं अन्य डिजिटल उपकरणों एवं नेटवर्क का उपयोग करके किये जाने वाले सभी प्रकार के अवैध और अनधिकृत कार्य साइबर अपराध की श्रेणी में आते है। कम्प्यूटर, मोबाईल एवं अन्य डिजिटल उपकरणों का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। किसी अनजान नंबर से भेजे गए लिंक, फाईल आदि पर क्लिक करने से बचना चाहिए। अनजान नंबर से भेजे गए लिंक, फाईल पर क्लिक करने से आमजन ठगी का शिकार हो सकते है, साथ ही आमजन की निजी जानकारी का दुरूपयोग होकर उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि आजकल आपराधिक किस्म के लोग जल्दी पैसा कमाने के लालच में आमजन को साइबर ठगी का शिकार बना रहे है। शिक्षा के अभाव में एवं साइबर अपराधों के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण लोग साइबर ठगी का शिकार बन रहे है। आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के संबंध में जागरूक रहने की आवश्यकता है।
आयोजित सेमीनार में राजेन्द्र सिंह एएसपी साइबर क्राइम थाना सवाई माधोपुर ने डिजिटल अरेस्ट संबंधी ठगी, ई ट्रेडिंग, ऑनलाईन गेमिंग, ऑनलाईन रोजगार संबंधी ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, लॉटरी के नाम पर ठगी, निजी जानकारी का दुरूपयोग, फर्जी लोन एप के माध्यम से ठगी आदि के संबंध में जानकारी देकर इनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। फैयाज खान एवं राजबब्बर एएसआई साइबर क्राइम थाना सवाई माधोपुर ने संचार साथी एप के उपयोग एवं किसी भी प्रकार के साइबर अपराध एवं ठगी का शिकार होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करके या साइबर क्राइम पोर्टल पर आवेदन करके अपनी शिकायत दर्ज करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।