सूरौठ में धनवंतरी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित


सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में मंगलवार को धनवंतरी दिवस परंपरागत तरीके से बनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें भगवान धन्वंतरि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधिवत रूप से भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की गई। संगोष्ठी में पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास, कांग्रेस नेता डॉ चैतन्य प्रकाश शर्मा, केदार मीणा, मदन मोहन शर्मा, कंपाउंडर चंद्रशेखर शर्मा, बृजेश गुर्जर, अनूप अग्रवाल, योग प्रशिक्षक गीतू डागुर, परिचारिका चंद्रवती देवी आदि ने भगवान धन्वंतरी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सामुहिक आरती की गई।


यह भी पढ़ें :  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now