Advertisement

बौंली के संस्कृत महाविद्यालय में समरसता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित


बौंली, बामनवास‌। शुक्रवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अभाविप नगर इकाई बोनलीं के कार्यकर्ताओ द्वारा नगर पालिका मुख्यालय पर स्थित राजकीय आचार्य जागेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षता सहायक आचार्य राजेश दाधीच, मुख्य वक्ता डॉ. हुकम चंद जोलिया एवं एबीवीपी प्रांत एसएफएस सीताराम गुर्जर मौजूद रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. हुकम चंद जोलिया ने अपने भाषण में बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा ये बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान की ही देन है कि आज पिछड़े वर्ग एवं महिलाओं के साथ साथ सभी को समाज में उचित मान सम्मान मिल रहा है। प्रांत एसएफएस संयोजक सीताराम गुर्जर ने एबीवीपी के कार्य योजना,इतिहास,पद्धति एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सपनो का भारत जिसमें सभी को समान रूप से सामाजिक आर्थिक एवं न्याय की संकल्पना को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। अंत में अभाविप के नगर अध्यक्ष आशीष राजोरा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान मंच संचालन नगर सहमंत्री रघुवर सैनी एवं परिषद गीत का गायन सोहन सिंह गुर्जर ने किया। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष अमर सिंह गुर्जर,नगर मंत्री ब्रह्मसिंह गुर्जर के साथ अभिषेक प्रजापत,राहुल योगी,सुमित चौधरी,अंकित गुर्जर आदि उपस्थित थे।