प्रयागराज।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज संतोष राय के निर्देशानुसार उच्चतम न्यायालय द्वारा (बचपन बचाओ आंदोलन बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया SLP Civil No. 75/2012) में पारित दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद प्रयागराज के समस्त थानों के विशेष किशोर पुलिस इकाई के साथ गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में किया गया।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्देशों से अवगत कराते हुए गुमशुदा बच्चों के संबंध में उनके प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए SOP के अनुसार विधिक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश प्रदान किया गया।महिमा मौर्या अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा गुमशुदा बच्चों के संदर्भ में SOP में दिए गए प्रारूप एवं चेकलिस्ट को विस्तृत रूप से समझाते हुए होने वाले मानव तस्करी से बचाने के संदर्भ में समस्त पुलिस अधिकारियों को किए जाने वाले त्वरित कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया। गौरव सिंह, डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल, प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों से संबंधित प्रकरणों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने के संदर्भ में जागरूक किया गया। इस अवसर पर समस्त थानों के बाल अधिकारी, निशा यादव, वन स्टॉप सेंटर, प्रयागराज व अन्य लोग उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।