कुशलगढ़ सेन समाज द्वारा -गाजे बाजे के साथ धूमधाम से मनाई गई सेन जयंती


कुशलगढ़| सेन समाज कुशलगढ़ के तत्वाधान में श्री सेन जी महाराज का 724 वा जन्मोत्सव (श्रीसेन जयंती) का कार्यक्रम त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की धर्मशाला बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। श्री सेन जी महाराज की गाजे बाजे के साथ धूमधाम से शोभा यात्रा का नगर भ्रमण किया गया सेन जी महाराज के रथ यजमान का लाभ निर्मला राठौर ललित राठौर को प्राप्त हुआ।शोभायात्रा नगर भ्रमण कर पुनः त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के नोहरे पहुंची जहा सेन जी महाराज की महाआरती की गई।आरती के यजमान का लाभ मीनू सेन रवि सेन को प्राप्त हुआ। इसी के साथ समाज के अध्यक्ष ललित राठौड़ द्वारा सेन जी महाराज के जीवन परिचय, भक्ति मार्ग एवम उनके द्वारा लोक कल्याण के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने वर्ष भर समाज द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।समाज की बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई समाज के वयोवृद्ध कैलाशचंद्र सांखला ने भी इस अवसर पर सेन समाज के बंधुओ को संबोधित किया। इस अवसर पर समाज की कार्यकारिणी द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवम महिलाओं को सम्मानित किया गया।महाप्रसादि के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गाया। इस अवसर पर समाज के सत्यनारायण सेन,गोपाल सेन,संदीप सेन,गजेंद्र राठोड़,नितेश सेन आदि ने सहयोग किया।संचालन ललित राठौड़ किया एवम आभार पंकज सेन ने माना।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now