डीग| आज दिनांक 11 3.2025 को दोपहर 2:00 बजे केश कला संघ सैन महादेव मंदिर लाला वाले कुन्डा के पास होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुकेश कुमार सेन शहर अध्यक्ष व मुख्य अतिथि सोहनलाल सेन थे जिसमें डीग शहर के वह आसपास के गांव के दुकानदार भाइयों ने खूब मिलकर होली रंग गुलाल जमकर खेलीआपस में गले मिलकर होली मिलन समारोह मनाया गयाजिसमें सर्वप्रथम महादेव जी व सभी ठाकुर जी पर गुलाल लगाकर शुभारंभ किया गया चंद्रभान सेन ने सेन जयंती मनाने हर घर से हिस्सा लेने का आग्रह किया सभी समाज के महिला व पुरुष को इकट्ठा होने की बात कही शहर अध्यक्ष मुकेश कुमार ब सोहन लाल ने बगीची साज सभालने पर जोर दिया केशकला के अध्यक्ष सोनूसेन व पत्रकार अमरदीप सेन ने सभी समाज के दुकान दार भाइयो का आभार जताया इस अवसर पर दिलीप कुमार सेन दिनेश सेन अजय सेन रमेश सेन रोहतासेन कलुआ सेन सभी दुकानदार भाई मौजूद रहे